इरफान खान के बेटे बाबिल ‘काला’ में नेटफ्लिक्स पर तृप्ति डिमरी के साथ नजर आएंगे

इरफान खान के बेटे बाबिल ‘काला’ में नेटफ्लिक्स पर तृप्ति डिमरी के साथ नजर आएंगे

  •  
  • Publish Date - April 10, 2021 / 05:48 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

मुंबई, 10 अप्रैल (भाषा) ऑनलाइन प्रसारणकर्ता नेटफ्लिक्स ने शनिवार को बताया कि ‘काला’ फिल्म से अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल फिल्मी करियर शुरू करने जा रहे हैं और इसमें वह अभिनेत्री तृप्ति डिमरी के साथ नजर आएंगे।

इस फिल्म का निर्देशन अन्विता दत्त कर रही हैं जो डिमरी के साथ पहले भी ‘बुलबुल’ में काम कर चुकी हैं। यह फिल्म 2020 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी।

इस फिल्म का निर्माण अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और कार्नेश शर्मा की निर्माण कंपनी ‘क्लीन स्लेट फिल्म्स’ कर रही है। इस फिल्म में स्वास्तिका मुखर्जी भी नजर आएंगी।

भाषा स्नेहा माधव

माधव