रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन पर मिले 75 लाख कैश और सोने के बिस्किट मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। यह रकम हवाला का निकला है। वहीं सोने के बिस्किट रायपुर के ही एक सराफा कारोबारी के लिए लाया गया था।
इनकम टैक्स विभाग की पूछताछ के दौरान समता कॉलोनी निवासी हरिकिशन अग्रवाल ने पूरी कहानी उगली।.231.250 ग्राम सोने का बिस्किट नाहटा मार्केट सदर बाजार स्थित कोचर ज्वेलर्स के संचालक राहुल कोचर के लिए लाया गया था। राहुल कोचर प्रदेश में हुए सबसे बड़े एमसीएक्स घोटाले मामले में भी संदिग्ध रहे हैं। आईटी विभाग ने नाहटा मार्केट स्थित कोचर ज्वेलर्स पर दबिश देकर सभी दस्तावेज जब्त किए हैं।
यह भी पढ़ें : क्या कहती है अंबिकापुर की सियासत, देखिए विधायकजी का रिपोर्ट कार्ड
बता दें कि रेलवे स्टेशन पर एक यात्री से 75 लाख रुपये नगद और सोने के बिस्कुट बरामद किया गया था। RPF आरपीएफ ने मिले हुए कैश और सोने के बिस्किट को आईटी विभाग के सुपुर्द किए थे। आयकर विभाग की टीम मंगलवार सुबह ही समता कॉलोनी के समता कॉम्प्लेक्स स्थित आकाश ट्रेडर्स में पहुंच गई थी। आकाश ट्रेडर्स अनाज कारोबारी हरेकिशन अग्रवाल का है जिसके पास कांटाभाजी से देवानंद बेहरा रुपए लेकर आ रहा था।
बताया जा रहा है कि देवानंद बेहरा अक्सर ट्रेन के माध्यम से ही बड़ी रकम लेकर आना-जाना करता था।
वेब डेस्क, IBC24