कांकेर पहुंचा IBC24 का जनकारवां. जनचौपाल में जनता, समस्याओं और मुद्दों को लेकर जिम्मेदारों से कर रही है सवाल. जनकारवां का मकदस जनता के मुद्दों परेशानियों, समस्याओं के साथ क्षेत्र के विकास की पड़ताल की जाती है. जनकारवां के मंच से जनता सीधे जिम्मेदारों से सवाल-जवाब करती है.
देखिए जनकारवां में जनता ने जिम्मेदारों पर कौन-कौन से सवाल दागे-
वेब डेस्क, IBC24