जुलाई के पहले हफ्ते में हो सकती है जोगी की बड़ी सभा, तैयारियां शुरु

जुलाई के पहले हफ्ते में हो सकती है जोगी की बड़ी सभा, तैयारियां शुरु

  •  
  • Publish Date - June 16, 2018 / 03:19 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:28 PM IST

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) के सुप्रीमो अजीत जोगी जल्द ही आमजन और कार्य़कर्ताओं के बीच पहुंचने वाले है। पार्टी कोर कमेटी की बैठक में संभागीय सम्मेलनों को लेकर चर्चा हुई है।

पार्टी पदाधिकारियों के अनुसार जुलाई के पहले या दूसरे हफ्ते में अजीत जोगी रायपुर और पेंड्रा जैसी बड़ी सभा को संबोधित कर सकते है। इसकी तैयारी के लिए सभी लोकसभा और संभागीय पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए है। पदाधिकारियों के अनुसार आने वाले सम्मेलनों में अजीत जोगी पार्टी के चुनाव चिन्ह के साथ प्रचार-प्रसार करेंगे।

यह भी पढ़ें : दिग्विजय का बयान- मैंने कभी हिंदू आतंकवाद नहीं कहा, संघी आतंकवाद कहा

5 जुलाई को पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल में दिल्ली में चुनाव आयोग में चिन्ह प्राप्त करने के लिए आवेदन प्रस्तुत करेगा। इस दौरान पहला, दूसरा औऱ तीसरा के क्रम तीन चिन्ह आवेदन में प्रस्तुत किए जाएंगे। इसमें से एक कुछ दिनों बाद पार्टी को प्राप्त हो जाएगा।

 

वेब डेस्क, IBC24