कमलनाथ का बयान- बीजेपी चाहती है कर्मचारी भीख मांगें

कमलनाथ का बयान- बीजेपी चाहती है कर्मचारी भीख मांगें

  •  
  • Publish Date - June 11, 2018 / 09:02 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:17 PM IST

भोपाल मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा है कि भाजपा चाहती है कि कर्मचारी भीख मांगें। उन्होंने कहा कि भाजपा कर्मचारियों का अपमान कर रही है। वे कर्मचारी संगठनों की संयुक्त बैठक में बोल रहे थे।

उन्होंने कर्मचारी संगठनों से कहा, मैं वचन देता हूं कि हम अपना घोषणा पत्र आपके साथ बैठकर नाएंगे। जो साथ नहीं है, उसे भी अपने साथ जोड़ें। सिर्फ 6 महीने की बात है, आज व्यस्था में बदलाव की जरूरत है

यह भी पढ़ें : रमन का दावा- छत्तीसगढ़ होगा टॉप 3 विकसित राज्य में शुमार, 5 साल की कार्ययोजना तैयार

बता दें कि मध्यप्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इसे देखते हुए भाजपा-कांग्रेस दोनों ही कर्मचारियों को भी लुभाने में लगे हुए हैं। एक ओर जहां भाजपा सरकार कर्मचारी संगठनों की काफी समय से लंबित मांगों के निपटारे में लगी हुई है तो कांग्रेस विपक्षी दल होने के चलते शासन की योजनाओं की खामियां गिनाने में लगी हुई है।

वेब डेस्क, IBC24