तेज रफ़्तार बस की चपेट में आने से दो भाइयों की मौत ,चलती बाइक से कर रहे थे फेसबुक लाइव

तेज रफ़्तार बस की चपेट में आने से दो भाइयों की मौत ,चलती बाइक से कर रहे थे फेसबुक लाइव

  •  
  • Publish Date - July 16, 2018 / 04:52 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

चारामा। गाड़ी चलाते समय मोबाईल का इस्तेमाल जान लेवा साबित हो सकता है इस लाख समझाइश के बाद भी चलती बाइक में फेसबुक लाइव करते दो भाई मनीष और मुरली की  बस से टकराकर मौत हो गई।  दरसल हादसा इतवार दोपहर का है जब जगदलपुर से रायपुर जा रही तेज़ रफ़्तार बस ने nh 30 चारामा थानां के बाबुकोहका के पास बाइक सवार दो भाइयों को कुचल दिया और अनियंत्रित हो कर बस भी गढ्ढे में  जा घुसी।

ये भी पढ़े –चार फीट गहरे गड्ढे में डूबने से दो मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत

बताया जा रहा है कि बस में लगभग 20 से अधिक यात्री सवार थे जिनमें से 14 यात्री को चोटें आई है जिन्हें चारामा और कांकेर मैं भर्ती किया गया।बाइक सवार जगदलपुर निवासी मुरली निषाद अपने बुआ के लड़के मनीष के साथ फेसबुक लाइव करते राजिम से जगदलपुर जा रहे थे।उनके फेसबुक लाइव पर दोस्तो ने भी ऐसा ना करने की हिदायत दी थी।हालाकि लाइव उन्होंने 11से 11,:30के बीच किया था और घटना 2:30 बजे की है।पर बाइक चलाते वो मोबाइल का इतेमाल कर रहे थे।वही दूसरी औऱ से तेज रफ्तार बस ने बाइक सवारों को अपनो चपेट मैं ले लिया।मनीष की घटना स्थल पर ही मौत हो गई वही मुरली ने इलाज के दौरान कांकेर जिला अस्पताल मे दम तोड़ा।

वेब डेस्क IBC24