सीएम उद्धव ठाकरे, गृह मंत्री अनिल देशमुख और शरद पवार को भी आया धमकी भरा फोन कॉल, जानिए

सीएम उद्धव ठाकरे, गृह मंत्री अनिल देशमुख और शरद पवार को भी आया धमकी भरा फोन कॉल, जानिए

  •  
  • Publish Date - September 12, 2020 / 03:10 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:46 PM IST

मुंबई: शिवसेना सांसद संजय राउत को धमकी भरे कॉल करने के आरोप में शुक्रवार को गिरफ्तार कोलकाता निवासी एक व्यक्ति ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख और राकांपा प्रमुख शरद पवार के घरों पर भी इसी तरह के कॉल किए थे। एटीएस के अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

Read More: ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा बयान, कहा- तुम कहते हो सिंधिया गद्दार है, मैं कहता हूं तुम सबसे बड़े गद्दार हो

उन्होंने बताया कि आरोपी पलाश बोस ने ये फोन कॉल करते समय खुद को दाऊद इब्राहिम के गिरोह का सदस्य होने का दावा किया था। एक अधिकारी ने बताया कि बोस (49) 15 साल से अधिक समय तक दुबई में रहा था और कुछ साल पहले कोलकाता लौट आया था। उन्होंने बताया, ‘‘उसने ये कॉल एक सिम कार्ड का इस्तेमाल कर किया था, जो उसने दुबई से खरीदा था। बोस ने जांचकर्ताओं को बताया कि उसने ये कॉल करने के लिए अंतरराष्ट्रीय सिम कार्ड का भी इस्तेमाल किया था।’’

Read More: उपचुनाव से पहले मरवाही क्षेत्र के लोगों को बड़ी सौगात, ‘बस्ती’ को बनाया जाएगा उप तहसील, मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने किया ऐलान

अधिकारी ने बताया कि पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बोस का दुबई में कोई संबंध था या नहीं। आतंकवाद निरोधी दस्ते के पुलिस उपायुक्त विक्रम देशमने ने कहा कि राउत की शिकायत पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 505, 506 और 507 के तहत मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इनमें आपराधिक कानून संशोधन अधिनियम, 1932 की धारा 7 को भी जोड़ा है।

Read More: राज्य में कई IPS अधिकारियों को मिली पदोन्नति, संजय पिल्ले, आरके विज, अशोक जुनेजा बनाए गए विशेष पुलिस महानिदेशक..देखिए सूची

उन्होंने कहा, ‘‘जांच के दौरान, एटीएस मुंबई को एक विश्वसनीय स्रोत से जानकारी मिली कि आरोपी कोलकाता में छिपा हुआ है, जिसके बाद उसे उस शहर से पुलिस निरीक्षक दया नायक के नेतृत्व में एक टीम ने गिरफ्तार कर लिया।’’ डीसीपी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन, चार सिम कार्ड बरामद किये। इनमें से तीन अंतरराष्ट्रीय और एक घरेलू सिम कार्ड है।

Read More: गुस्साए नागरिकों ने बीच सड़क रोका मंत्री का काफिला, दो साल से कर रहे पट्टा देने की मांग, मंत्री ने दिया आश्वासन

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि धमकी भरे कॉल करने के मकसद का पता लगाया जा रहा है। आरोपी को 14 सितंबर तक ट्रांजिट रिमांड पर रखा गया है। कोलकाता पुलिस ने कहा था कि बोस ने अभिनेत्री कंगना रनौत का प्रशंसक होने का दावा किया है। गौरतलब है कि हालिया कुछ दिनों से शिवसेना और अभिनेत्री के बीच तनातनी चल रही है।

Read More: छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी को मिला ‘स्कॉच अवार्ड’, उत्कृष्ट हज व्यवस्थाओं के लिए मिला सम्मान