छिंदवाड़ा कॉर्न फेस्टिवल में लेजर लाइट शो और म्युजिकल नाइट का आयोजन, सीएम कमलनाथ ने की शिरकत

छिंदवाड़ा कॉर्न फेस्टिवल में लेजर लाइट शो और म्युजिकल नाइट का आयोजन, सीएम कमलनाथ ने की शिरकत

  •  
  • Publish Date - December 15, 2019 / 02:33 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

छिंदवाड़ा। मुख्यमंत्री कमलनाथ आज छिंदवाड़ा में आयोजित कॉर्न फेस्टीबल में शिरकत करने पहुंचे, इस दौरान सेमीनार हॉल में उद्योगपतियों, सफल किसानों और कृषि वैज्ञानिकों से उन्होने चर्चा की। इस दौरान उन्होने मक्के की फसल के बेहतर उत्पादन और प्रसंस्करण के लिए प्रयासों और विकास के लिए चर्चा की।

ये भी पढ़ें — कम्प्यूटर बाबा का बयान, शिवराज सरकार में पनपे माफियाओं पर कमलनाथ सरकार कर रही कार्रवाई

कॉर्न फेस्टिवल में सांसद नकुलनाथ भी मौजूद रहे, कॉर्न फेस्टिवल में छिंदवाड़ा मॉडल पर आधारित लेजर लाइट शो का आयोजन भी हुआ। जिसमें छिंदवाड़ा के​ विकास को दर्शाया गया, इस दौरान कृषि और शिक्षा को लेजर लाइट के जरिए दिखाया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री कमलनाथ ने म्यूजिकल नाईट का शुभारंभ किया।

ये भी पढ़ें — सीएम कमलनाथ करेंगे संवाद कार्यक्रम में शिरकत, उद्योगपति, वैज्ञानिक और किसानों से करेंगे चर्चा

इस दौरान सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि अब​ छिंदवाड़ा केवल मक्का में ही नही प्रगति और विकास में भी नंबर वन होगा।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/42E4umwWWZs” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>