प्रदेश में शराब हुई महंगी, आज से पीने वालों को ढीली करनी होगी जेब

प्रदेश में शराब हुई महंगी, आज से पीने वालों को ढीली करनी होगी जेब

  •  
  • Publish Date - April 1, 2019 / 05:39 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

गरियाबंद। कि थोड़ी-थोड़ी पिया करो”” 20 साल पहले मशहूर गजल गायक पंकज उदास द्वारा गाई गई यह पंक्तियां 3 दिन पहले आए छत्तीसगढ़ सरकार के इस निर्णय पर बिल्कुल ठीक बैठतीहै। जी हां छत्तीसगढ़ सरकार ने शराब के दाम बढ़ा दिए हैं 10 से लेकर ₹50 तक नए दाम आज से लागू हो रहे है। शराब के शौकीनों को अपना शौक पूरा करने अब कुछ ज्यादा ही ढीली करनी पड़ेगी अपनी जेब, देशी और अंग्रेजी दोनों तरह की शराब के दाम बढ़ाए गए हैं । अलग अलग किस्म की शराब में 10 से लेकर 20% तक दाम की वृद्धि की गई है। नई दरों के लिए अभी पुरानी बोतल के ऊपर स्टीकर चिपका कर नए दाम लिखने को कहा गया है। कुछ ही दिनों में नए दाम छपी हुई बोतलें आ जाएंगी।

ये भी पढ़े –सीएम भूपेश बघेल ने मोदी के नाम लिखा खुला पत्र,आईना भेज शक्ल बार बार देखने की दी सलाह,राजनीतिक गलियारे में मची हलचल

दाम बढ़ने को लेकर बीते 8 दिन से पूरे छत्तीसगढ़ में खूब हल्ला है शराबियों में इसे लेकर नाराजगी है कोई कहता है कि उन्हें भूपेश सरकार अब दाम बढ़ाने के चलते पसंद नहीं आ रही है तो कोई कहता है । की शराब कि अब लत लग गई है कोई भी नाम हो खरीदना मजबूरी हो गई जिसका सरकार फायदा उठा रही है। कुछ शराबियों ने कहा अब मजबूरी में महुआ की शराब पी लेंगे वैसे शराब बेचने वाले कर्मचारियों को ऐसा लगता नहीं है। कि बढ़े हुए दाम के बावजूद लोग शराब पीने में कोई कमी करेंगे पहले भी शराब लेने वैसे ही उमडते थे।अभी भी उमड़ेंगे किस शराब में कितने बढे दाम गरियाबंद जिले में सबसे अधिक बिक्री देसी शराब की होती है। जिसमें प्लेन देसी शराब जो अभी तक ₹50 पव्वा आती थी अब ₹60 बिकेंगे थोड़ी बड़ी बोतल जो शराबियों की भाषा में अध्धी कहलाती है। अब तक ₹100 में बिका करती थी अब ₹120 में भी बिकेगी पूरी बोतल जिसे शराबी बंफर कहा करते है। जो ₹180 में मिला करती थी अब ₹230 में मिलेगी यानी सीधा ₹50 का इजाफा इसी तरह मसाला देसी शराब में भी ऐसे ही वृद्धि की गई है वहीं अंग्रेजी शराब में गोवा जो ₹70 में बिका करती थी अब ₹80 में बिकेगी आर एस जो अब तक ₹170 में बिका करती थी वह अब 190 या ₹200 में बिकेगी सिंबा ब्रांड की बियर जो ₹140 में बिका करती थी अब ₹170 में भी चाहिए कुल मिलाकर जहां सरकार शौकीनों की जेब अब कुछ ज्यादा ही ढीले करवा रही है वहीं आदतन शराबियों ने तो बजट भी गड़बड़ा जाने की बात कही है।