चिराग पासवान ने राम मंदिर के निर्माण के लिए दिए 1.11 लाख रुपए, खुद को बताया शबरी का वंशज

चिराग पासवान ने राम मंदिर के निर्माण के लिए दिए 1.11 लाख रुपए, खुद को बताया शबरी का वंशज

  •  
  • Publish Date - February 27, 2021 / 02:46 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

पटना: लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने खुद को शबरी का वंशज बताते हुए अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए शनिवार को एक लाख 11 हजार रुपये का दान दिया। उन्होंने कहा कि इस कार्य में सहभागिता करना समाज के वंचित तबके के प्रत्येक व्यक्ति का कर्त्तव्य है। लोजपा बिहार में सत्तारूढ़ राष्ट्रय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का हिस्सा अब नहीं है, लेकिन चिराग अब भी भाजपा के मुखर समर्थक हैं।

Read More: स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, छत्तीसगढ़ में आज 4 कोरोना मरीजों की मौत, 240 नए संक्रमितों की पुष्टि

पासवान ने ट्वीट किया, ‘‘वंचित वर्ग से आने वाली श्रीराम की परमभक्त माता शबरी का वंशज होने के नाते हम सबका यह कर्तव्य है कि भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण में अपनी-अपनी सहभागिता दें।’’

Read More: MIC की बैठक में गर्मी में 450 रुपए प्रति टैंकर की दर से पानी देने के प्रस्ताव पर लगी मुहर, इन अहम प्रस्तावों पर भी हुई चर्चा

उन्होंने ट्वीट में कहा, ‘‘आज के समाज को भी श्रीराम व माता शबरी के बीच असीम स्नेह के रिश्ते को समझना होगा। दलित समाज के सभी भाइयों-बहनों को प्रेम और सम्मान की ज़रूरत है, ताकि सामाजिक प्रेम हमेशा ही श्री राम व माता शबरी के जैसा बना रहे। मुझे माता शबरी का वंशज होने पर गर्व है।’’

Read More: भूपेश है तो भरोसा है.. फ्री कोरोना टीकाकरण की बात कहकर सीएम बघेल ने इस बात को फिर किया साबित- विकास तिवारी