MIC की बैठक में गर्मी में 450 रुपए प्रति टैंकर की दर से पानी देने के प्रस्ताव पर लगी मुहर, इन अहम प्रस्तावों पर भी हुई चर्चा | In the meeting of MIC, the proposal for providing water at the rate of Rs 450 per tanker in the summer was sealed, these important proposals were also discussed

MIC की बैठक में गर्मी में 450 रुपए प्रति टैंकर की दर से पानी देने के प्रस्ताव पर लगी मुहर, इन अहम प्रस्तावों पर भी हुई चर्चा

MIC की बैठक में गर्मी में 450 रुपए प्रति टैंकर की दर से पानी देने के प्रस्ताव पर लगी मुहर, इन अहम प्रस्तावों पर भी हुई चर्चा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:01 PM IST, Published Date : February 27, 2021/3:28 pm IST

रायपुर: नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर ने आज मेयर इन काउंसिल की बैठक बुलाई थी। बैठक देर रात तक चली। बैठक के दौरान कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा हुई और कुछ अहम प्रस्तावों पर मुहर भी लगी, जिसमें सबसे अहम फैसला गर्मी के मौसम में पानी की सप्लाई को लेकर लिया है।

Read More: 30 साल बाद सांसद विवेक शेजवलकर से मिलने पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया, मिली पिता माधव राव से जुड़ी सदियों पुरानी रसीद

मिली जानकारी के अनुसार आज हुई मेयर इन कॉउन्सिल की बैठक में 31 से ज्यादा प्रस्तावों पर चर्चा और बजट की समीक्षा की गई है। बैठक के दौरान MIC सदस्यों ने उद्यानों में मोबाइल टावर लगाने का प्रस्ताव गिरा दिया। वहीं, पानी टंकियों को विज्ञापन के लिए देने और गर्मी में 450 रुपए प्रति टैंकर की दर से पानी दिए जाने के प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई।

Read More: परिवहन विभाग में थोक में तबादले, 216 SI, ASI और आरक्षक का ट्रांसफर ऑर्डर जारी

 

 
Flowers