महाराष्ट्र: ठाणे में कोविड-19 के 1,658 नए मामले सामने आए, 31 मरीजों की मौत

महाराष्ट्र: ठाणे में कोविड-19 के 1,658 नए मामले सामने आए, 31 मरीजों की मौत

  •  
  • Publish Date - September 29, 2020 / 05:28 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

ठाणे, 29 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 1,658 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 1,71,815 हो गयी। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा इस महामारी से 31 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,396 हो गई है।

ठाणे में फिलहाल 17,787 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 1,49,632 मरीज स‍ंक्रमण से उबर चुके हैं। जिले में संक्रमण से मुक्त होने की दर 87.09 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 2.56 प्रतिशत है।

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी जिले पालघर में अब तक संक्रमण के कुल 34,449 मामले सामने आए हैं, जबकि 666 मरीजों की यहां महामारी से मौत हो चुकी है।

भाषा शुभांशि प्रशांत

प्रशांत