मुंबई, 22 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में तेंदुए की मौत की बढ़ती संख्या, मनुष्यों पर उनके हमले का अध्ययन करने और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उपाय सुझाने के लिए 11 सदस्यीय समिति का गठन किया है।
राज्य के वन मंत्री संजय राठौड़ ने बृहस्पतिवार को यह घोषणा की।
उन्होंने कहा कि समिति का नेतृत्व मुख्य वन संरक्षक सुनील लिमये करेंगे।
राठौड़ ने कहा, ‘समिति तेंदुए की मौतों की संख्या में वृद्धि और उसके पीछे कारणों तथा इन जानवरों द्वारा हमलों के कारण मानव जीवन की हानि का अध्ययन करेगा और इसका समाधान ढूंढेगा।’
मंत्री ने कहा कि समिति के तीन महीने में अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपने की उम्मीद है।
विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, 2020 में महाराष्ट्र में तेंदुए के हमलों में मरने वालों की संख्या 27 थी।
भाषा कृष्ण नरेश
नरेश