मुम्बई, 14 दिसम्बर (भाषा) महाराष्ट्र विधान परिषद के दो दिवसीय शीतकालीन सत्र के पहले दिन सोमवार को पांच नए एमएलसी का सदन के समक्ष परिचय दिया गया।
महाराष्ट्र में एक दिसम्बर को हुए चुनाव में इन सभी ने जीत दर्ज की थी।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के सतीश चव्हाण और अरुण लाड, कांग्रेस के अभिजीत वंजारी और जयंत असगांवकर तथा निर्दलीय किरन सरनाइक का ऊपरी सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सदन के समक्ष परिचय दिया गया।
लाड और चव्हाण ने क्रमश: पुणे और औरंगाबाद संभाग से स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से, असगांवकर ने पुणे शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र, वहीं वंजारी और सरनाइक ने क्रमश: नागपुर संभाग के स्नातक निर्वाचन क्षेत्र और अमरावती संभाग के शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव जीता था।
भाषा निहारिका नीरज
नीरज