महाराष्ट्र : कामगार की मौत को लेकर कंपनी के दो मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज

महाराष्ट्र : कामगार की मौत को लेकर कंपनी के दो मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - July 4, 2021 / 11:46 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

ठाणे, चार जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र में धागा बनाने वाली एक कंपनी में 40 वर्षीय कामगार की मौत के सिलसिले में पुलिस ने उसके दो मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

भोईवाड़ा थाने के अधिकारी ने शनिवार को बताया कि घटना 18 जून की है। ठाणे जिले के भिवंडी कस्बे में स्थित फैक्टरी में काम के दौरान कथित रूप से पैर फिसलने के कारण गर्म पानी के टैंक में गिरने से कामगार बुरी तरह झुलस गया।

उन्होंने कहा कि पीड़ित को अस्पताल पहुंचाया गया जहां 26 जून को उसकी मौत हो गई।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने घटना की जांच की है और शनिवार को कंपनी के दो मालिकों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304-ए (लापरवाही के कारण मौत), 287 (मशीनों के मामले में लापरवाही बरतना) और अन्य में मामला दर्ज किया है।

उन्होंने बताया कि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

भाषा अर्पणा नरेश

नरेश