महोबा: कार की टक्कर लगने से मां-बेटी की मौत

महोबा: कार की टक्कर लगने से मां-बेटी की मौत

  •  
  • Publish Date - February 8, 2021 / 04:29 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:53 PM IST

महोबा (उप्र), आठ फरवरी (भाषा) महोबा जिले में कबरई थाना क्षेत्र के बघवा खेड़ा गांव के पास रविवार शाम एक कार ने मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल सवार महिला और उसकी नौ साल की बेटी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।

इस हादसे में मोटरसाइकिल चला रहा महिला का पति गंभीर रूप से घायल हुआ है।

कबरई थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) दीपक कुमार पांडेय ने सोमवार को बताया कि बघवा खेड़ा गांव के पास एक कार ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल सवार रिवई गांव निवासी महिला सुनीता (30) और उसकी नौ साल की बेटी रिया की मौके पर ही मौत हो गयी और मोटरसाइकिल चला रहा महिला का पति रामखिलावन (38) गंभीर रूप से घायल हो गया।

उन्होंने बताया कि रामखिलावन अपनी पत्नी और बच्ची के साथ कबरई कस्बे से सामान की खरीदारी कर अपने गांव रिवई लौट रहा था, तभी यह हादसा हुआ है। हादसे के बाद कार सवार कार को घटनास्थल पर ही छोड़कर भाग गए। कार को कब्जे में ले लिया गया है।

एसएचओ ने बताया कि मां-बेटी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है और घायल रामखिलावन का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। कार सवारों की तलाश की जा रही है।

भाषा सं आनन्द प्रशांत मानसी

मानसी