एयरगन से गोली मारकर कई बंदरों की हत्या, शवों को कुत्तों को खिलाया, जांच में जुटा वन अमला

एयरगन से गोली मारकर कई बंदरों की हत्या, शवों को कुत्तों को खिलाया, जांच में जुटा वन अमला

  •  
  • Publish Date - October 20, 2020 / 12:56 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

राजनादगांव। शहर से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बखत रेंगाकठेरा में बंदरों से फसलों को बचाने और उन्हे भगाने के लिए ग्राम समिति की बैठक की गई, लेकिन बंदरों को भगाने की बजाए एयरगन से गोली मारकर 6 बंदरों की हत्या कर दी गई और इतना ही इसके बाद उनके शव को कुत्तों को खिला दिया गया। जानवरों के साथ की गई इस निर्दयता पूर्ण व्यवहार से इंसानियत शर्मसार हो गई है।

ये भी पढ़ें:मरवाही उपचुनाव के बीच विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने का BJP ने किया विरोध, मुख्य निर्वाचन पदाधिकार…

जानकारी के अनुसार गांव में बंदरों का झुंड अक्सर फसलों को बर्बाद किया करता है। जिसकी वजह से गांव के लोग परेशान थे। ग्राम समिति के द्वारा इन बंदरों व अन्य जीव जंतुओं को भगाने के लिए मुनादी कराकर प्रत्येक राशन कार्ड के आधार पर 100-100 रुपये चंद किया गया। लेकिन कुछ लोगों ने इन बंदरों को मारने की योजना ही बना डाली। और चंदे के पैसे से एयरगन खरीदा और शिकारियों को इन वानरों को मारने का ठेका दे दिया। जिसके बाद शिकारियों ने इन वानरों को एयरगन से गोली मारना शुरू किया।

ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य मंत्री TS सिंहदेव बोले- छत्तीसगढ़ में खुलेंगे चार नए VRDL …

बीते सोमवार को भी गांव में 6 वानरों की हत्या की खबर मिलने से कुछ पशुप्रेमी एवं पार्षद ऋषि शास्त्री मौके पर पहुंचे और वन विभाग व पुलिस को मामले की सूचना दी। जिसके बाद वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा, लेकिन उसके हाथ खाली ही रहे। क्योंकि शिकारियों ने वानरों के शवों को कुत्तों को खिला दिया। वन विभाग का अमला साक्ष्य जुटाने में लगा रहा, इसी बीच एक पेड़ पर एयरगन की गोली लगने से घालय लहूलुहान बंदर दिखाई दिया। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी इस गांव में वानरों को शिकारियों के द्वारा इसी तरह से मारा गया है। फिलहाल यह वन विभाग के लिए जांच का विषय है।

ये भी पढ़ें: #IBC24AgainstDrugs: हाउसिंग बोर्ड के अफसर पर कार्रवाई, क्वींस क्लब …

बंदरों की हत्या का ताजा मामला सामने आने से पशु एवं वन्य जीव प्रेमियों में आक्रोश है। ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की जा रही है। बखत रेंगाकठेरा के ग्रामीणों का कहना है कि गांव समिति ने बंदरों को भगाने कहा था लेकिन बंदरों को मार दिया गया है और कुछ बंदर गोली लगने से घायल हुए हैं। शिकारियों के द्वारा मारे गए बंदरों के साथ दो अन्य बंदर घायल भी हुए हैं। जिसमें से एक बीते सोमवार को दिनभर एक विशाल दरख्त के ऊपर बैठा रहा।

ये भी पढ़ें:जन आक्रोश रैली: सांसद विजय बघेल सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ निकले ग…

वन विभाग ने इस मामले में गांव के लोगों से चर्चा कर पंचनामा तैयार किया है और आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। इस मामले में नगर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि मामले की जांच वन विभाग कर रही है। वन विभाग से पुलिस को तहरीर प्राप्त होने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। गांव में वानरों को मारने वाले शिकारी अपने साथ 8-10 कुत्ते लेकर चलते हैं और किसी जगह जंगली जानवरों का शिकार करने के बाद उन्हीं कुत्तों को उन जानवरों को मांस खिला दिया जाता है। फसलों को चौपट कर रहे वानरों की टोली को भगाने के लिए पटाखे फोड़ने सहित कई उपाये किये जा सकते हैं। जिससे वानर और फसलें दोनों सुरक्षित रहे लेकिन लोगों के ऐसे कृत्य से मानवता शर्मसार हुई है।