मथुरा पहुंच कथावाचक मुरारी बापू ने भगवान बलराम से मांगी क्षमा

मथुरा पहुंच कथावाचक मुरारी बापू ने भगवान बलराम से मांगी क्षमा

  •  
  • Publish Date - October 12, 2020 / 02:26 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST

मथुरा, 12 अक्टूबर (भाषा) देश के प्रख्यात कथावाचक मुरारी बापू ने आज यहां बलदेव पहुंचकर भगवान बलदाऊ एवं देवी रेवती के दर्शन किए और दाऊजी से उनके बारे में कथित तौर पर किए गए अप्रिय प्रवचनों के प्रति माफी मांगी।

गौरतलब है कि गुजरात में एक स्थान पर कथावाचन करते हुए मुरारी बापू के मुख से कृष्ण व उनके अग्रज बलदाऊ के प्रति कथित रूप कुछ शब्द निकल गए, जिनकी वीडियो क्लिप वायरल होने के बाद भगवान कृष्ण एवं बलदाऊ के भक्त उनसे नाराज हो गए। इस घटना के पश्चात देश के कई हिस्सों में उनके खिलाफ प्रदर्शन होने लगे जिनमें मथुरा भी शामिल है।

बताया जाता है इस घटना के बाद बापू ने कुछ दिन पूर्व भगवान कृष्ण से द्वारिका स्थित द्वारिकधीश मंदिरा में जाकर क्षमा मांगी थी।

मुरारी बापू के साथ इस मौके पर योगगुरु बाबा रामदेव एवं उदासीन सम्प्रदाय के महावन स्थित रमण रेती आश्रम के महामण्डलेश्वर कार्ष्णि स्वामी शरणानन्द व गीता आश्रम के प्रमुख, संत ग्यानानन्द भी मौजूद रहे।

भाषा धीरज

धीरज

धीरज