मातोश्री ने हमारे लिए दरवाजे बंद किए, हमने संबंधों को नहीं तोड़ा, पूर्व सीएम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही बड़ी बात

मातोश्री ने हमारे लिए दरवाजे बंद किए, हमने संबंधों को नहीं तोड़ा, पूर्व सीएम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही बड़ी बात

  •  
  • Publish Date - June 2, 2021 / 02:09 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

नांदेड (महाराष्ट्र), दो जून (भाषा) महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को कहा कि शिवसेना नेतृत्व ने भगवा पार्टी से मुंह मोड़ा। यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में जब फडणवीस से पूछा गया कि क्या वह शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के मुंबई स्थित आवास ‘ मातोश्री’ जाएंगे? तब उन्होंने यह जवाब दिया। भाजपा नेता ने हाल में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार से उनके मुंबई स्थित आवास पर जाकर मुलाकात की थी।

ये भी पढ़ें:कोरोना के कारण इस राज्य सरकार ने रद्द की 12वीं बोर्ड की परीक्षा, शिक्षा मंत्र…

फडणवीस ने जलगांव में एकनाथ खडसे से भी मुलाकात की थी। बता दें कि खडसे भाजपा छोड़ पवार की पार्टी में शामिल हो गए थे। उन्होंने कहा,‘‘इन मुलाकातों का संदर्भ अलग था।’’ फडणवीस ने कहा, ‘‘जहां तक मातोश्री की बात है तो उसने हमारे लिए अपने दरवाजे बंद किए, हमने वहां जाना बंद नहीं किया।’’ गौरतलब है कि वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव के बाद शिवसेना मुख्यमंत्री पद को लेकर भाजपा से अलग हो गई थी।

Read More News: पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष अब्दुल हमीद हयात का निधन, रायपुर जिला कांग्रेस ने स्थगित की कल होने वाली PC

महाराष्ट्र सरकार में लोक निर्माण मंत्री और कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण द्वारा भाजपा नेता नितिन गडकरी की प्रशंसा करने के सवाल पर फडणवीस ने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि अशोक चव्हाण ने हमारे नेता की प्रशंसा की लेकिन केवल उनकी प्रशंसा मत कीजिए बल्कि उनकी तरह काम भी कीजिए ताकि आपकी (चव्हाण) भी प्रशंसा हो।’’ उन्होंने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण अभियान अगले महीने से गति पकड़ेगा। फडणवीस ने कहा कि केंद्र सरकार ने राज्यों की मांग पर 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण की अनुमति दी है। उन्होंने कहा, ‘‘अगले महीने से टीके की आपूर्ति में बढ़ोतरी होगी।’’

Read More News: मौत के आंकड़े और सवाल…छत्तीसगढ़ में छिपाए जा रहे मौत के आंकड़े?