आय से अधिक संपत्ति के मामले में घिरे छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही है। अब इस पूरे मामले की जांच करने के निर्देश पीएमओ ने दिए है। पीएमओ के इस निर्देश के बाद राज्य में सियासी हलचल बढ़ गई है। कांग्रेस पार्टा लगातार मंत्री अजय चंद्राकर के साथ राज्य सरकार पर हमला बोल रही है। कांग्रेस नेता मंत्री के इस्तीफे की मांग कर रहे है। वही मंत्री अजय चंद्राकर पीएमओ से किसी तरह के लेटर नहीं मिलने की बात कह रहे है। गौरतलब है कि अजय चंद्राकर पर आय से अधिक संपत्ति के मामले की शिकायत पीएमओ से कृष्ण कुमार साहू और मनजीत कौर बल ने की थी। हालांकि छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने इस मामले पर अजय चंद्राकर को क्लीन चिट दे दी है।