आईपीएल मैच में सट्टेबाजी विवाद में बदमाशों ने भाई-बहन पर फेंका तेजाब, दो आरोपी गिरफ्तार
आईपीएल मैच में सट्टेबाजी विवाद में बदमाशों ने भाई-बहन पर फेंका तेजाब, दो आरोपी गिरफ्तार
अलीगढ़ (उप्र), 23 अक्टूबर (भाषा) । अलीगढ़ के देहली गेट इलाके में आईपीएल मैच को लेकर सट्टेबाजी के दौरान हुए झगड़े में बदमाशों ने भाई-बहन पर कथित रूप से तेजाब फेंक दिया।
पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि यह घटना बुधवार रात को हुई।
ये भी पढ़ें- पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा, हमसे गलती हो गई हनी ट्रेप जैसे मामले में एक महीने मे ही रिजल्ट आना चाहिए था
देहली गेट थाना के निरीक्षक आशीष कुमार ने बताया कि आमिर खान (24) और उसकी बहन शाइस्ता पर दिलशाद और मोहसिन ने कथित रूप से हमला किया था। दिलशाद और मोहसिन को पीड़ित पक्ष की शिकायत के आधार पर बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
ये भी पढ़ें- सिंधिया से बड़ा महाराज तो मैं हूं, वो तो टिकट बेचने का काम करते हैं: पूर्व मंत्री डॉ
पुलिस ने बताया कि आईपीएल मैच के दौरान आमिर और दिलशाद के बीच सट्टेबाजी को लेकर बहस हुई थी। इसके बाद बदमाशों ने भाई-बहन पर कथित रूप से तेजाब फेंक दिया। दोनों पीड़ितों को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Facebook



