विधायक मुख्तार अंसारी गिरोह के सदस्य की लाखों रुपये की सम्पत्ति जब्त

विधायक मुख्तार अंसारी गिरोह के सदस्य की लाखों रुपये की सम्पत्ति जब्त

  •  
  • Publish Date - September 23, 2020 / 12:57 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

मऊ (उत्तर प्रदेश), 23 सितम्बर (भाषा) मऊ जिले की सदर सीट से बाहुबली बसपा विधायक मुख्तार अंसारी के गिरोह के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पूर्व बसपा सभासद रजनीश सिंह की 39 लाख रुपये की सम्पत्ति जब्त की है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) नरेश कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर शहर कोतवाली के रहजनिया गांव में अंसारी गिरोह के करीबी रजनीश सिंह की 39 लाख 21 हजार रुपये की संपत्ति गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत जब्त की गयी है।

उन्होंने बताया कि मुख्तार गिरोह के आर्थिक स्रोत को दो दशकों से मजबूत कर रहे पूर्व सभासद रजनीश 2009 में ठेकेदार मन्ना सिंह की हत्या के मामले में मुख्तार अंसारी के साथ नामजद आरोपी है। उसके खिलाफ तीन मामले दर्ज हैं।

गौरतलब है कि गिरोहबंद अपराधियों के खिलाफ प्रदेश में चलायी जा रही मुहिम के तहत मऊ में मुख्तार अंसारी गिरोह के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।

भाषा सं सलीम अर्पणा

अर्पणा