भदोही (उप्र), 19 अक्टूबर (भाषा) आगरा सेंट्रल जेल में बंद भदोही जिले से निषाद पार्टी के विधायक विजय मिश्रा की बहू पुष्पलता मिश्रा ने अदालत की मदद से कृष्णमोहन तिवारी और उनके तीन बेटों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। इसके पूर्व कृष्णमोहन तिवारी ने विजय मिश्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
पुलिस ने बताया कि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आशुतोष कुमार के आदेश पर जिले के गोपीगंज थाने में कृष्णमोहन तिवारी समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
भदोही के पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने सोमवार को कहा कि अदालत के आदेश पर गोपीगंज थाने में तिवारी और उनके तीन बेटों के खिलाफ धारा 323, 504 और 506 (मारपीट कर जान से मारने की धमकी देना), 347 (मूल्यवान संपत्ति जबरन छीनना), 387( जबरन वसूली के लिए भयभीत करना), 392 ( लूट), 449 (अपराध के इरादे से बिना अनुमति घर में घुसना) के तहत 16 अक्टूबर को मुकदमा दर्ज किया गया और मामले की विवेचना की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक ने दर्ज मामले के आधार पर कहा कि विजय मिश्रा के रिश्तेदार कृष्णमोहन तिवारी ने विधायक, विधायक की पत्नी रामलली और विष्णु मिश्रा पर चार अगस्त को एक मुकदमा दर्ज कराया था। इससे पहले कि विजय मिश्रा सहित उनके परिवारवालों को पकड़ा जाता, उसी मकान में विजय मिश्रा ने सात अगस्त को अपने भाई के बेटे प्रकाश चंद्र मिश्रा और उसकी पत्नी पुष्पलता मिश्रा उर्फ़ नीरज मिश्रा को वहां बुलाकर कब्ज़ा बरकरार रखने की साजिश की और विधायक परिवार सहित फरार हो गए।
उनके मुताबिक पुष्पलता मिश्रा ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में एक याचिका दी थी जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि 19 अगस्त को कृष्णमोहन तिवारी और उनके तीन बेटे रामकमल, सूर्यकमल और नीलकमल उनके कमरे में लाठी-डंडे और तलवार से लैस होकर घुस गए तथा दो स्टांप पेपर पर उनके दस्तखत करा लिए और सोने की चेन छीनकर ले गए। इसपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना के आदेश दिए।
इस संदर्भ में कृष्णमोहन तिवारी ने मीडिया से कहा कि उन्होंने जब संपत्ति और अपनी फर्म पर कब्ज़ा करने वाले विजय मिश्रा पर मुकदमा दर्ज कराया और जिला प्रशासन से एक वायरल वीडियो के माध्यम से घर खाली करने की गुहार लगाई, तब से ही जेल में बंद विजय मिश्रा और उनके परिवारवाले हर दिन कोई न कोई साजिश रचने में लगे हैं।
तिवारी ने कहा, ‘‘वर्ष 2001 में विजय मिश्रा इलाहाबाद से यह कहकर हमारे घर कौलापुर में आए कि चुनाव लड़कर चले जाएंगे, लेकिन यहीं रहने लगे। हम लोगों ने सोचा कि वह रिश्तेदार हैं और कुछ दिन रहकर चले जाएंगे लेकिन विधायक बनने तथा रुतबा बढ़ने के बाद उनकी नीयत बदल गई।’’
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पुलिस के आला अधिकारियों से मामले में उच्चस्तरीय जांच की मांग की।
उल्लेखनीय है कि विधायक विजय मिश्रा और उनके बेटे समेत तीन लोगों के खिलाफ एक गायिका की शिकायत पर रविवार को बलात्कार का भी मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह के मुताबिक वाराणसी निवासी 25 साल की एक गायिका ने आरोप लगाया है कि विधायक विजय मिश्रा ने साल 2014 में उसे अपने यहाँ एक कार्यक्रम में बुलाया था और उसी दौरान उसके साथ बलात्कार किया। बाद में विधायक के बेटे और भतीजे ने भी बलात्कार किया।
भाषा सं आनन्द नेत्रपाल
नेत्रपाल