छत्तीसगढ़ को सौगातें देकर नई दिल्ली रवाना हुए मोदी

छत्तीसगढ़ को सौगातें देकर नई दिल्ली रवाना हुए मोदी

  •  
  • Publish Date - June 14, 2018 / 10:18 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

रायपुर। बीएसपी के विस्तार योजना का लोकार्पण, उड़ान योजना का बस्तर में शुभारंभ और भारत नेट परियोजना के द्वितीय चरण का भूमिपूजन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार दोपहर नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए। उन्होंने आईआईटी भिलाई नगर के विशाल भवन का शिलान्यास भी किया।

अपने प्रवास के दौरान मोदी ने छत्तीसगढ़ सूचना क्रांति योजना के तहत प्रतीक स्वरूप पांच विद्यार्थियों को लैपटॉप प्रदान किया। इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना, स्टैण्डअप और मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, मुख्यमंत्री आबादी पट्टा वितरण योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और राज्य सरकार की ई-रिक्शा वितरण योजना के तहत प्रतीक स्वरूप कुछ हितग्राहियों को प्रमाण पत्र, चेक और सामग्री आदि का भी वितरण किया।

यह भी पढ़ें :मोदी के जय-जोहार की गूंज, रमन की जमकर तारीफ, कहा- अब बम-बंदूक की नहीं, हवाई अड्डे की बात

इससे पहले उन्होंने एनआरडीए के नया रायपुर स्थित यूनिफाइड कमांड सेंटर का भी लोकार्पण किया।

 

वेब डेस्क, IBC24