15 साल के किशोर पर टूटा दुखों का पहाड़, पिता का हटा साया..मां भी लड़ रही जिंदगी से जंग, पढ़ाई छोड़ लगा रहा मदद की गुहार

15 साल के किशोर पर टूटा दुखों का पहाड़, पिता का हटा साया..मां भी लड़ रही जिंदगी से जंग, पढ़ाई छोड़ लगा रहा मदद की गुहार

  •  
  • Publish Date - October 22, 2019 / 01:17 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

कोरबा। इसे नियति का खेल कहें, या फिर त्रासदी, 15 साल के कैलाश पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। कोरबा जिले के वनांचल क्षेत्र करतला ब्लॉक के ग्राम ढोंढातराई के रहने वाले कैलाश के सिर से हाल ही में पिता का साया उठ गया और अब मां कैंसर की बीमारी से जूझ रही है। ऐसी परिस्थिति में उसकी पढ़ाई भी छूट गई है, वह कक्षा 9वीं का छात्र है, अब वह हर उस दरवाजे पर दस्तक दे रहा है, जहां से उसे मां को कैंसर से मुक्त कराने की मदद मिलने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें —एसपी ऑफिस में 3 बच्चों सहित महिला ने की आत्मदाह की कोशिश, पुलिस पर दबंगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का आरोप

कैलाश के परिवार में अब केवल दो ही सदस्य हैं, एक कैलाश स्वयं और उसकी कैंसर पीड़ित मां सुकवाराबाई। कैलाश अपने जीजा श्यामलाल पटेल के साथ फरियादी आवेदन लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचा था, कैलाश ने बताया कि वह सहायता के लिए कलेक्ट्रेट आया है, लेकिन फिलहाल कोई उम्मीद नहीं दिख रही है। मां की बीमारी दिनों-दिन बढ़ रही है। इसी चिंता में स्कूल की पढ़ाई भी छोड़ दी है। अब मैंने स्कूल जाना बंद कर दिया है, और जिसने उसे जीवन दिया उसके जीवन को बचाने की गुहार लगा रहा हूं।

यह भी पढ़ें — IBC24 की खबर का असर: शिक्षाकर्मियों को मिला बकाया वेतन, 4 म​हीने से सैलरी नहीं मिलने पर सहपरिवार कर रहे थे प्रदर्शन

इसके पहले उसे सिविल सर्जन से जिला स्वास्थ्य विभाग का प्रमाण पत्र भी मिल चुका है, जिसमें प्रमाणित है कि उसकी मां कैंसर से पीड़ित हैं, कैलाश से मिले आवेदन के बाद कलेक्टर किरण कौशल ने मामले में संज्ञान लेते
हुए सीएमएचओ को संजीवनी सहायता कोष व आयुष्मान भारत योजना से उपचार में मदद दिलाने निर्देश दिए हैं। इसके अलावा भी कैलाश ने अन्य लोगों से भी मदद की गुहार लगाई है।

यह भी पढ़ें — इंसान हैं या हैवान, कहीं नाबालिग लड़कियों का अपहरण कर दो महीने तक नोंचते रहे, तो कहीं मौसेरी बहन को ही बना लिया हवस का ​शिकार

<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/J4GCCrClEMo” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>