आदिवासियों के लिए स्पेशल ATM तो किसानों के किए कृषक बंधु योजना.. देखिए

आदिवासियों के लिए स्पेशल ATM तो किसानों के किए कृषक बंधु योजना.. देखिए

  •  
  • Publish Date - July 10, 2019 / 07:00 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के वित्त मंत्री तरूण भनोत ने साल 2019-20 का बजट पेश कर दिया है। आइए जानते हैं बजट में किसान और आदिवासियों के लिए क्या योजनाएं है। वित्त मंत्री तरूण भनोत ने बजट पेश करने के दौरान पूर्व बीजेपी सरकार पर खाली खजाना सौंपने का आरोप लगाया। केंद्र पर बजट की 27 सौ करोड़ रूपए की राशि कटौती करने का भी आरोप लगाया है। 

पढ़ें- पॉवर हाउस रेलवे स्टेशन में शव के उपर से गुजरती रही …

किसानों के लिए क्या रहा खास

मछली पालन के लिए पिछले सरकार से ज्यादा बजट

किसानों के लिए कृषक बंधु योजना शुरू होगा

उन्नत खेती के लिए किसानों को ट्रेनिंग मिलेगी

बागवानी पर विशेष ध्यान देगी सरकार

फूड प्रोसेसिंग पर सरकार का स्पेशल फोकस

किसान, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना हमारा लक्ष्य

किसान सरकार की प्राथमिकता है

किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ मछुआरों को भी मिलेगा

मुख्यमंत्री कन्यादान की राशि बढ़ाई गई

नई MSME नीति शुरू कर रहे हैं

मनरेगा में 2 हजार 500 करोड़ रूपए दिए जाएंगे

30 लाख किसानों का कर्ज माफ किया

 

पढ़ें- पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली ढ़ेर, इन पर था 8 लाख का ईनाम

आदिवासियों के लिए क्या खास

आदिवासियों के लिए स्पेशल ATM लगाए जाएंगे

एसटी के लिए 30 हजार करोड़ का प्रावधान

एससी के लिए 22 हजार करोड़ का प्रावधान

सरकारी जमीनों का सही उपयोग होगा

आवासहीनों को पट्टा दिया जाएगा

बांस उत्पादन पर सरकार का पूरा फोकस रहेगा

सरकार ने लोगों के बिजली बिल हाफ किए

पढ़ें- कर्नाटक का सियासी संकट : कुमारस्वामी को 17 जुलाई को…

<iframe src=”https://www.facebook.com/plugins/video.php?href=https%3A%2F%2Fwww.facebook.com%2FIBC24%2Fvideos%2F2383323115275711%2F&show_text=0&width=560″ width=”560″ height=”315″ style=”border:none;overflow:hidden” scrolling=”no” frameborder=”0″ allowTransparency=”true” allowFullScreen=”true”></iframe>