मप्र : बारिश को लेकर येलो और आॅरेंज अलर्ट, सरकार ने कहा राहत बचाव के पुख्ता इंतजाम

मप्र : बारिश को लेकर येलो और आॅरेंज अलर्ट, सरकार ने कहा राहत बचाव के पुख्ता इंतजाम

  •  
  • Publish Date - July 12, 2017 / 02:24 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

 

मध्यप्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी के बाद सरकार ने दावा किया है कि उसके पास राहत और बचाव के पुख्ता इंतजाम है…प्रदेश के राजस्व एवं पुनर्वास मंत्री उमाशंकर गुप्ता का कहना है कि प्रदेश के हर जिला कलेक्टर को बारिश के हालात पर नियंत्रण रखने के निर्देश दिए गए है…और इसके साथ ही ैक्त्थ् को भी अर्लट कर दिया गया है। 

गौरतलब है कि मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है…. पूर्वी मध्यप्रदेश में जहा 12, 13 और 14 जुलाई को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है वहीं पश्चिमी मध्यप्रदेश में 12 को येलो अलर्ट और 13-14 जुलाई को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है… आपको बता दें कि ऑरेंज अलर्ट का मतलब होता है भारी से भी भारी बारिश वहीं येलो अलर्ट का मतलब है भारी बारिश। मौसम विभाग ने प्रदेश की निचली बस्तियों में पानी भरने और बाढ आने की चेतावनी भी जारी की है।