नक्सलियों ने बीजेपी सांसद विक्रम उसेंडी के फार्म हाउस को लैंड माइन से उड़ाया

नक्सलियों ने बीजेपी सांसद विक्रम उसेंडी के फार्म हाउस को लैंड माइन से उड़ाया

  •  
  • Publish Date - May 23, 2018 / 03:29 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

कांकेर। कांकेर में नक्सलियों ने बीजेपी सांसद विक्रम उसेंडी के फार्म हाउस को धमाके से उड़ा दिया है। नक्सलियों ने लैंड माइन से फार्महाउस का उड़ाया है। फार्महाउस में मौजूद चौकीदार की पहले तो नक्सलियों ने पिटाई की। और फिर लैंड माइन से फार्महाउस को उड़ा दिया। आपको बतादें अंतागढ़ में आज सीएमरमन सिंह की विकास यात्रा पहुंचेगी। सीएम की सभा स्थल से मात्र 12 किलोमीटर दूर नक्सलियों ने ये धमाका किया है।

ये भी पढ़ें-रेलवे स्टेशन से बरामद 75 लाख कैश हवाला का, सोने का बिस्किट आया था सराफा कारोबारी के लिए

मौके से पांच किलो का आईईडी बरामद किया गया है। नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से आईईडी प्लांट किया था। सीएम की सभा के करीब हुए इस धमाके ने सीएम की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। बहरहाल हाल पुलिस आसपास के इलाके में सर्चिंग कर रही है। 

ये भी पढ़ें- 500 रुपये की रिश्वत लेते महिला पटवारी रंगे हाथ गिरफ्तार

तीन दिन पहले नक्सलियों ने किरंदुल के बचेली में जवानों के वाहन को धमाके से उड़ा दिया था। जिसमें मौके पर ही पांच जवान शहीद हो गए थे वहीं घायल दो जवानों ने इलाज के दौरान दम तोड़ा था। इस घटना के तीन दिन बाद फिर नक्सलियों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। 

 

 

 

वेब डेस्क, IBC24