नक्सलियों ने लगाया पोस्टर ,मुखबिरी न करने की दी चेतावनी | naxal poster

नक्सलियों ने लगाया पोस्टर ,मुखबिरी न करने की दी चेतावनी

नक्सलियों ने लगाया पोस्टर ,मुखबिरी न करने की दी चेतावनी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:31 PM IST, Published Date : October 2, 2018/11:51 am IST

कवर्धा। जिले के अंतिम छोर पर बसे वनांचल गांव शंभूपीपर में नक्सलियों की जीआरबी कमेटी ने पोस्टर लगाकर ग्रामीणों को पुलिस का मूखबिरी न करने की चेतावनी दी है। बता दें कि  भूपीपर में दो अलग अलग स्थानों पर पोस्टर लगाए गए थे। जिन्हें पुलिस ने जब्त कर एक बार फिर क्षेत्र में गश्त शुरू कर दी है। गांव में नक्सली पोस्टर मिलने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है क्योंकि पिछली बार भी नक्सलियों ने ऐसा ही पोस्टर जारी कर मूखबिरी न करने की चेतावनी दी थी जिसके बाद ग्राम बोल्दा में एक ग्रामीण की गोलीमार कर हत्या कर दी थी। ऐसे में पुलिस भी मामले की गंभीरता को देखते हुए ऐतिहात बरत रही है।

ये भी पढ़ें –बकरी चराने गए दो छात्रों पर भालू ने किया हमला

 कवर्धा जिले में लगातार नक्सली अपनी पैठ जमाने हर प्रकार का हथकंड अपना रहे है। इन दिनों नक्सली ग्रामीणों के बीच डर का माहौल पैदाकर अपना साथ देने व पुलिस के खिलाफ खडा करने की मुहिम में लगे हुए है। सोमवार को भी नक्सलियों के गोंदिया, राजनांदगांव बालाघाट कमेटी द्वारा चिल्फी थाना अंतर्गत ग्राम शंभूपीपर गांव में स्कूल के पास तथा गांव के ही विद्युत पोल में दो पोस्टर लगाकर तीन गांव के लेागों को चेतावनी दी है। पोस्टर में मुडियापार, षंभूपीपर व बोक्करखार के ग्रामीणों को पैसों की लालच में पुलिस का साथ न देने की धमकी दी है यही नहीं मूखबिरों को गांव में ही सजा देने का भी बात लिखी गई है। पोस्टर लगते ही ग्रामीणों में दहशत  का माहौल है। इससें पहले भी मूखबिर का आरोप लगामार एक ग्रामीण की हत्या नक्सलियों ने की थी। 

वेब डेस्क IBC24

 
Flowers