बुरकापाल नक्सली हमले में शामिल 18 नक्सली गिरफ्तार

बुरकापाल नक्सली हमले में शामिल 18 नक्सली गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - June 8, 2017 / 05:04 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

 

चिंतागुफा और चिंतलनार से पुलिस ने कुख्यात नक्सली कमांडर पोड़ियामी कोसा समेत 18 उन नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है, जो बुरकापाल हमले में शामिल थे। सुकमा जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्र से 10 और चिंतलनार थाना क्षेत्र से 8 नक्सली गिरफ्तार किए गए हैं। सभी को गुरुवार को ही स्थानीय कोर्ट में पेश किया गया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया।  पकड़े गए नक्सलियों में जनमिलिशिया कमांडर पोड़ियामी कोसा व डिप्टी कमांडर कवासी जोगा, CNM कमांडर माड़वी आयतु और डिप्टी कमांडर ओयम सुक्का, DAKMS अध्यक्ष मड़कम हांदा व उपाध्यक्ष पोड़ियाम हिड़मा, जनताना सरकार अध्यक्ष सोढ़ी आयता व उपाध्यक्ष माड़वी जोगा, ग्राम कमेटी अध्यक्ष वंजाम नंदा व उपाध्यक्ष गोंचे माड़ा शामिल हैं। जनमिलिशिया सदस्य पोड़ियाम पाण्डू, माड़वी पोज्जा, सोढ़ी जोगा, पोड़ियाम जोगा, मुचाकी जोगा, वंजाम बुधरा, सोढ़ी सुकड़ा एवं माड़वी हांदा शामिल हैं। गिरफ्तार नक्सलियों पर बुर्कापाल हमले में शामिल होने के साथ ही सभी पर IED ब्लास्ट करने, जवानों की सर्चिंग पार्टी पर गोलीबारी करने समेत कई अन्य नक्सली वारदातों में भी शामिल होने का आरोप है।