पुलिस के हाथ लगा नक्सलियों का पत्र, नक्सलियों की ये खुफिया जानकारी लीक

पुलिस के हाथ लगा नक्सलियों का पत्र, नक्सलियों की ये खुफिया जानकारी लीक

  •  
  • Publish Date - August 20, 2017 / 12:18 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

 

दंतेवाड़ा. दक्षिण बस्तर में अब नक्सली संगठन कमजोर स्थिति में आ चुका है. ये दावा पुलिस का नहीं बल्कि नक्सलियों ने एक पत्र के जरिये इस बात को लेकर चिंता जाहिर की है. कैंप से बरामद एक पत्र में स्पष्ट लिखा है कि पुलिस रोजाना गश्त कर रही है, लिहाजा सचेत हो कर रहें. वहीं अन्य दस्तावेजों में अपने मारे गये साथियों का जिक्र भी नक्सलियों ने किया है।

नक्सलियों की प्लाटून नंबर 26 द्वारा एक पत्र दूसरे प्लाटून को भेजा गया है. जिसमें उन्होने वर्तमान स्थिति पर चिंता जाहिर की है. प्लाटून नंबर 26 कटेकल्याण एरिया में सक्रिय है, जिसका नेतृत्व जगदीश द्वारा किया जाता है। इस पत्र के जरिये कयास लगाया जा रहा है कि कटेकल्याण में नक्सली बेहद खराब स्थिति में आ चुके हैं।

वैसे भी पिछले कुछ समय से पुलिस को इस इलाके में लगातार सफलताएं भी मिली हैं. इक्का दुक्का घटनाओं में ही नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाया है. कटेकल्याण एरिया कमेटी से इस तरह के पत्र पहले भी मिल चुके हैं, जिसमें उन्होने वर्तमान हालात पर चिंता जताई है. बीते कुछ समय से इस इलाके में पुलिस की पैनी नजर है, जिसके चलते नक्सली किसी घटना को भी अंजाम नहीं दे पा रहे.

ठलजम जीएन बघेल, एएसपी, नक्सल आपरेशन उनके अधिकांश पत्रों में ये आया है कि दरभा डिवीजन कमजोर हो गया है। लगातार पुलिस गश्त कर रही है कहीं भी एनकाउंटर हो जाता है। हां पहले की अपेक्षा काफी कमजोर हो चुके हैं। उनके एलओएस, एलजीएस और प्ला टून में भी संख्या कम हो गयी है।