घटते जनाधार से आत्मसमर्पण को मजबूर हो रहे नक्सली, हो रहे मुख्यधारा में शामिल

घटते जनाधार से आत्मसमर्पण को मजबूर हो रहे नक्सली, हो रहे मुख्यधारा में शामिल

  •  
  • Publish Date - November 16, 2019 / 09:47 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:22 PM IST

बीजापुर। सुरक्षाबलों के समक्ष 7 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। नक्सलियों ने सीआरपीएफ डीआईजी कोमल सिंह और SP दिव्यांग पटेल के सामने आत्मसमर्पण किया है। इन सात नक्सलियों पर 13 लाख रूपए का इनाम घोषित था। आत्मस​मर्पित नक्सलियों में रानी बोडली, मुरकीनार कांड में शामिल नक्सली भी है।

ये भी पढ़ें —नौकरीपेशा लोगों के लिए खुशखबरी, देश में सैलरी को लेकर एक जैसी व्यवस्था लागू क…

बता दें कि नक्सल मामले में पुलिस और सुरक्षाबलों के लिए यह एक बड़ी कामयाबी है। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों से नक्सलियों के घटते जनाधार को देखते हुए लगातार नक्सलियों द्वारा नक्सलवाद को अलविदा कहा जा रहा है, साथ ही सरकार ने जिस प्रकार से नक्सलियों को मुख्यधारा में शामिल होने के लिए प्रयास कर रही है, उसे भी सफलता मिल रही है।

ये भी पढ़ें —अयोध्या मामले में अभद्र टिप्पणी कर गए परमहंस दास, मामला बढ़ने से पह…