अभिनेता सुशांत राजपूत केस में नया ट्विस्ट, एनसीबी ने दो पूर्व घरेलू नौकरों से की पूछताछ

अभिनेता सुशांत राजपूत केस में नया ट्विस्ट, एनसीबी ने दो पूर्व घरेलू नौकरों से की पूछताछ

  •  
  • Publish Date - May 30, 2021 / 03:10 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

मुंबई, 30 मई (भाषा) एनसीबी ने अभिनेता सुशांत राजपूत की मौत से संबंधित एक मादक पदार्थ मामले में उनके दो पूर्व घरेलू नौकरों से रविवार को मुंबई जोन के कार्यालय में पूछताछ की। एक अधिकारी ने बताया कि एनसीबी ने समन जारी कर नीरज और केशव को पूछताछ के लिए तलब किया था।

पढ़ें- चीनी लैब में बना कोरोना वायरस या चमगादड़ है कारण? च..

उन्होंने बताया कि सिंह के साथ फ्लैट में रहने वाले उनके दोस्त सिद्धार्थ पिठानी को शुक्रवार को हैदराबाद से गिरफ्तार किए जाने के बाद दोनों पूर्व घरेलू नौकर नीरज और केशव एनसीबी के रडार पर आ गए थे। अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ” हमने दोनों का पता लगाया और उन्हें पूछताछ के लिए कार्यालय लाए। वे अभी भी कार्यालय में ही हैं।” मुंबई पुलिस को दर्ज कराए गए पिठानी के बयान के मुताबिक, उसने 14 जून 2020 को सबसे पहले सुशांत राजपूत के शव को फ्लैट में लटकते देखा था।

पढ़ें- इतिहास में आज, 30 मई को ही क्यों मनाया जाता है हिंद…

अभिनेता की व्हाट्सऐप बातचीत में मादक पदार्थ के उपयोग की जानकारी सामने आने के बाद एनसीबी ने अलग से जांच शुरू की थी। राजपूत की पूर्व प्रेमिका रिया चक्रवर्ती, उसके भाई शौविक और अभिनेता के कर्मचारी सैमुअल मिरांडा और दीपेश सावंत को भी मादक पदार्थ से संबंधित मामले में गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी।