नई कृषि उपज मंडी तैयार लेकिन व्यापारियों का इंकार, करोड़ों की लागत से बनी है मंडी
नई कृषि उपज मंडी तैयार लेकिन व्यापारियों का इंकार, करोड़ों की लागत से बनी है मंडी
विदिशा। शहर में करोड़ों की लागत से 100 एकड़ में बनी नई कृषि मंडी धूल खा रही है। नई कृषि मंडी पिछले 3 सालों से बनकर तैयार है। लेकिन वहां गोदाम आदि की व्यवस्था नहीं है। पुरानी कृषि मंडी में करीब 5 हजार ट्रालियां आने से शहर में चक्काजाम की स्थिति बन जाती है।
ये भी पढ़ें:अब इलाके में बेहतर होगी सुरक्षा व्यवस्था, आरक्षक स्तर के कर्मचारियों को मजबूत करने की नई
दरअसल पुरानी कृषि मंडी शहर के बीचों बीच है। इसलिए पिछली सरकार ने नई कृषि मंडी की सौगात दी थी, लेकिन जनप्रतिनिधियों और व्यापारियों की तनातनी के बीच करोड़ों रुपए लगाकर बनी नई मंडी मात्र शोपीस बन कर रह गई है। वहीं दूसरी ओर पुरानी कृषि मंडी में जबरदस्त आवक हो रही है।
ये भी पढ़ें:कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड मामले में CBI जांच की मांग
पुरानी कृषि मंडी में अपनी उपज बेचने के बावजूद भी आठ-आठ दिन तक पेमेंट नहीं होने से किसान भी परेशान हो रहे हैं। मंडी में बनी कैंटीन में जानवरों ने अपना डेरा जमा रखा है। और कैंटीन कचरा घर में तब्दील हो चुकी है। जबकि कैंटीन में सरकार ने किसानों को 5 रुपये में भोजन उपलब्ध कराने की गारंटी दी है।

Facebook



