पति के साथ गोवा जाना चाहती थी पत्नी, नहीं पूरी हुई इच्छा तो फांसी पर झूल गई नव विवाहिता

पति के साथ गोवा जाना चाहती थी पत्नी, नहीं पूरी हुई इच्छा तो फांसी पर झूल गई नव विवाहिता

  •  
  • Publish Date - May 25, 2021 / 12:07 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:35 PM IST

भदोही: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में मंगलवार को सात माह की गर्भवती विवाहिता द्वारा फांसी लगाकर खुदकुशी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी । पुलिस के अनुसार भदोही जिले के सुरियावां थाना इलाके में पति के साथ गोवा जाने की जिद पूरी न हो पाने से नाराज सात माह की गर्भवती नवविवाहिता ने कथित रूप से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।

Read More: सिलगेर मामले की जांच के लिए BJP ने किया 6 सदस्यीय कमेटी का गठन, 7 दिनों के भीतर सौपेगी रिपोर्ट

थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि कनकपुर गांव निवासी राज कुमार बिंद की पत्नी शिवानी (20) ने सोमवार की आधी रात कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कुमार ने बताया कि राज कुमार बिन्द लखनऊ में काम करता था और वहां निशातगंज स्थित पुलिस लाइन में तैनात स्वीपर राजेश बाल्‍मीकि की लड़की शिवानी से उसका प्रेम प्रसंग होने के बाद दस महीने पहले दोनों ने यहां आकर शादी कर ली थी।

Read More: सांसद सुनील सोनी का बड़ा बयान, कहा- कहते थे जीरम कांड का साक्ष्य जेब में है, तो अब क्यों सबूतों को दबाए बैठे हैं?

उन्होंने बताया कि एक सप्ताह पहले राजकुमार को गोवा के रत्नागिरी में काम मिल जाने से वह अकेले जाने की बात पत्नी से बोला। थाना प्रभारी के मुताबिक सात माह की गर्भवती शिवानी साथ जाने की ज़िद कर रही थी। राजकुमार के जाने के बाद नाराज़ शिवानी ने बीती रात कमरे में फांसी लगा ली। राजकुमार के परिजनों की सूचना पर शिवानी के पिता राजेश वाल्मीकि ने यहाँ पहुंच कर पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी ने बताया शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Read More: ‘टूलकिट’ पर मोहन मरकाम ने कहा, BJP की हरकतों से साबित हुआ ‘चोर की दाढ़ी में तिनका’, विफल PM की तरफ से ध्यान हटाने फैला रहे भ्रम