मौसम विभाग ने जताई अच्छी बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने जताई अच्छी बारिश की संभावना

  •  
  • Publish Date - August 18, 2017 / 05:03 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

 

महीने भर से सूखे के हालात झेल रहे रायपुर समेत आस पास के जिलों के लिए राहत की खबर है । हालांकि कम बारिश के कारण रायपुर, दुर्ग,  राजनांदगांव और बालोद बाजार में 40 प्रतिशत कम बारिश हुई है जिसके कारण यहां धान की लगभग 25 प्रतिशत फसल चौपट हो चुकी है । लेकिन बंगाल की खाड़ी में बन रहे निम्न दाब क्षेत्र को देखते हुए मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में बारिश होने की संभावना जाहिर की है । गुरुवार को इसी मामले में मौसम विभाग ने बैठक आयोजित की जिसमें कई विज्ञानी शामिल हुए । रायपुर मौसम केंद्र के निदेशक डॉ प्रकाश खरे ने 18 अगस्त से रायपुर और बाकी जिलों में बारिश होने से किसानों को राहत मिलने की संभावना जताई हे और किसानों को मेड बना कर ज्यादा से ज्यादा पानी रोकने की सलाह दी है।