दुर्ग की निशा भोयर ने बढ़ाया देश का मान, साउथ एशिया बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड

दुर्ग की निशा भोयर ने बढ़ाया देश का मान, साउथ एशिया बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड

  •  
  • Publish Date - July 23, 2019 / 03:00 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

दुर्ग। निशा भोयर ने साउथ एशिया बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीत कर दुर्ग जिले और देश का नाम रोशन किया है। साउथ एशिया बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप का आयोजन नेपाल में हुआ था। निशा ने 8 देशों के बीच हुए मुकाबले में भारत का परचम लहराया।

देखें वीडियो-

पढ़ें- इस सरकारी स्कूल के बच्चों का टैलेंट देखकर आप भी दांतों तले उंगलियां दबा लेगें, गांव का एक भी बच्च…

निशा ने बताया कि मुकाबला बहुत ही मुश्किल था। लेकिन उसे अपनी मेहनत पर पूरा यकीन था। बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने के बाद राष्ट्रगान का बजना उनके जीवन का सबसे ऐतिहासिक पल रहा। निशा ने अपनी इस सफलता के पीछे अपनी मेहनत, माता-पिता, कोच और बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन का अहम योगदान बताया है।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/lmJrNniR9vc” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

पढ़ें- पिकनिक मनाने गए दो नवविवाहित जोड़े नदी में डूबे, दोनों जोड़ों का एक…

निशा ने बताया कि परिवार से मिले सपोर्ट की बदौलत आज वो देश के लिए गोल्ड मेडल ला पाई। वहीं छत्तीसगढ़ प्रदेश बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के महासचिव अरविंद सिंह ने भरोसा जताया है कि मंगोलिया में होने वाली इंटरनेशनल एशियन चैम्पियनशिप में भी निशा भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतकर लाएगी।

नदी में 2 नवविवाहित जोड़ों की मौत, पतियों को बचाने की कोशिश में पत्नियां भी डूबी