आंध्रप्रदेश में कोरोना वायरस से मुक्त होने वालों की संख्या बढ़ी

आंध्रप्रदेश में कोरोना वायरस से मुक्त होने वालों की संख्या बढ़ी

  •  
  • Publish Date - October 8, 2020 / 04:28 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

अमरावती, आठ अक्टूबर (भाषा) आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 5,292 नए मामले आने के साथ ही राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर बृहस्पतिवार को 7.39 लाख हो गयी।

राज्य में एक दिन में संक्रमण से 6,102 लोगों के मुक्त होने के साथ ही अभी तक कुल 6.84 लाख लोग इलाज के बाद अपने घरों को लौट चुके हैं।

बृहस्पतिवार सुबह नौ बजे तक, पिछले 24 घंटे में राज्य में संक्रमण से 42 लोगों की मौत हुई है। महामारी से राज्य में अभी तक 6,128 लोगों की मौत हुई है।

अनंतपुर जिले में 362 नए मामले आने के साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या 60,000 पहुंच गयी।

दो महीने से भी ज्यादा वक्त में पहली बार पूर्वी गोदावरी जिले में पिछले 24 घंटे में 652 नए मामले आए हैं जबकि चित्तूर में सबसे ज्यादा 784 नए मामले सामने आए हैं।

राज्य में अभी तक 63.5 लाख नमूनों की जांच की गई है और यहां संक्रमण की दर 11.65 प्रतिशत है।

भाषा अर्पणा उमा

उमा