लोकायुक्त की छापेमार कार्रवाई में कृषि विभाग का अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

लोकायुक्त की छापेमार कार्रवाई में कृषि विभाग का अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - November 25, 2019 / 02:34 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

सिवनी। सिवनी में लोकायुक्त पुलिस की जबलपुर टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए कृषि विभाग के सहायक संचालक विजय कुमार देशमुख को आठ हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि शहर के बालाजी कृषि केंद्र के संचालक प्रार्थी सीताराम बघेल से कृषि विभाग के सहायक संचालक विजय कुमार देशमुख ने उसकी शीज की गयी दुकान दोबारा खोलने के बदले 10 हज़ार रूपए की रिश्वत मांगी थी, जिसकी शिकायत प्रार्थी ने लोकायुक्त पुलिस से की और आज विजय कुमार देशमुख ने प्रार्थी सीताराम बघेल को रिश्वत की पहली क़िस्त के रूप में 8 हज़ार रूपए लेकर अपने ऑफिस बुलाया जहाँ लोकायुक्त पुलिस ने उन्हें 8 हज़ार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया ।

यह भी पढ़ें —दिग्विजय सिंह के करीबी संत ने सिंधिया को घेरा, स्टेटस से कांग्रेस हटाने पर मांगा जवाब

लोकायुक्त पुलिस जबलपुर टीम के डीएसपी दिलीप झरबड़े ने बताया कि प्रार्थी सीताराम बघेल जो कि बालाजी कृषि केंद्र का संचालक है उसकी दुकान अमानक बीज मिलने के चलते शील कर दी गयी थी। उस पर कार्रवाई नहीं करने के एवज में कृषि विभाग के सहायक संचालक विजय कुमार देशमुख ने उनसे 10 हज़ार रूपए रिश्वत की मांग की थी, प्रार्थी ने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस में की और उसी शिकायत के चलते आज रिश्वत की पहली क़िस्त के रूप में आठ हजार रुपए लेकर आज प्रार्थी कृषि विभाग के ऑफिस पहुंचा जहां रिश्वत लेते सहायक संचालक को लोकायुक्त पुलिस ने धार दबोचा।

यह भी पढ़ें — आंगनबाड़ी केन्द्रों में मासूमों के स्वास्थ्य से खिलवाड़, बिना जांचे…

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/5WAcM2EJ0Hc” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>