छात्रा से अश्लील बातें करने के आरोप में दारोगा निलम्बित : मामला दर्ज

छात्रा से अश्लील बातें करने के आरोप में दारोगा निलम्बित : मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - November 4, 2020 / 02:58 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

भदोही (उप्र), चार नवम्बर (भाषा) भदोही के शहर कोतवाली इलाके में कथित रूप से अपने घर से प्रताड़ित करके निकाली गयी एक लड़की से अश्लील बातें करने के आरोप में एक दारोगा के खिलाफ मामला दर्ज करके उसे निलम्बित कर दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने बुधवार को बताया कि स्नातक की 21 वर्षीय एक दलित छात्रा को उसकी सौतेली मां लगातार परेशान करती थी और उसे घर से निकाल दिया था। उन्होंने बताया कि छात्रा ने कोतवाली में इसकी शिकायत दर्ज करायी थी।

उन्होंने कहा कि आरोप है कि इस दौरान गल्ला मंडी पुलिस चौकी प्रभारी संतोष कुमार राय ने छात्रा से फोन नंबर ले लिया और बेहद अश्लील बात करते हुए गलत नीयत से उसे रात में अपने घर आने को कहा।

उन्होंने बताया कि छात्रा ने फोन पर हुई बातचीत रिकॉर्ड कर ली और दो दिन पहले उस ऑडियो के साथ शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि जांच में शिकायत सही पाए जाने पर बुधवार शाम आरोपी दारोगा संतोष कुमार राय के खिलाफ मामला दर्ज करके निलम्बित कर दिया गया।

सिंह ने बताया कि मामले की जांच पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रयांक जैन को सौंपी गयी है।

भाषा सं. सलीम अमित

अमित