विधानसभा का विशेष सत्र 2 और 3 अक्टूबर को, महात्मा गांधी जयंती पर आयोजित होंगे ये कार्यक्रम…देखिए पूरा विवरण

विधानसभा का विशेष सत्र 2 और 3 अक्टूबर को, महात्मा गांधी जयंती पर आयोजित होंगे ये कार्यक्रम...देखिए पूरा विवरण

  •  
  • Publish Date - October 1, 2019 / 11:03 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

रायपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर छत्तीसगढ़ विधानसभा का 2 दिवसीय विशेष सत्र 2 एवं 3 अक्टूबर को होगा। इस दौरान विभिन्न आयोजन होंगे। 2 अक्टूबर को सुबह 10 बजे महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के चित्रों पर राज्यपाल अनुसुईया उइके, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक तथा मंत्रीगण, सांसद एवं विधायकगण पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।

ये भी पढ़ें — नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोप में मार्कफेड का असिस्टेंट मैनेजर रामेश्वर ठाकुर गिरफ्तार, मां को भी बनाया गया आरोपी

इसके पश्चात् पद्मश्री डॉ. भारती बंधु द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जायेगी। 10.40 बजे सेन्ट्रल हॉल के समक्ष लॉन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्रों की प्रदर्शनी का उद्घाटन राज्यपाल अनुसुईया उइके, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक द्वारा किया जायेगा। इसके बाद 11 बजे से डेढ़ बजे सभा की कार्यवाही में महात्मा गांधी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर सदस्य चर्चा करेंगे ।

ये भी पढ़ें — भीषण सड़क हादसे में 3 युवकों की मौत, तेज रफ्तार ट्रक ने बाईक को ठोका, 4 दिन में 12 लोगों की गई जान

इसके बाद सेन्ट्रल हॉल में सदस्यों का समूह छायाचित्र एवं छत्तीसगढ़ के संसद सदस्यों का समूह छायाचित्र होगा। 4 से 5 बजे तक विधानसभा की कार्यवाही जारी रहेगी। शाम 6 बजे से विधानसभा परिसर स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी प्रेक्षागृह में टीकम जोशी द्वारा एकल नाटक की प्रस्तुति होगी।

ये भी पढ़ें — अपने ही बच्चे को उतारा मौत के घाट, पुलिस को गुमराह करने रचा स्वांग, देखिए क्या है सच

इसी तरह 3 अक्टूबर को 11 बजे से डेढ़ बजे तक सदन की कार्यवाही में महात्मा गांधी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर सदस्य चर्चा करेगें। शाम 4 बजे से लक्ष्मी दास पूर्व अध्यक्ष खादी ग्रामोद्योग आयोग तथा सदस्य कार्यकारिणी समिति गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति एवं डॉ. अपूर्वानंद, प्राध्यापक, दिल्ली विश्वविद्यालय का व्याख्यान होगा। इसके बाद 6 बजे से छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध पंडवानी गायिका पद्मभूषण डॉ. तीजन बाई की प्रस्तुति होगी।

ये भी पढ़ें — बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने किया नेता प्रतिपक्ष के बयान का बचाव, उपचुनाव में जीत का किया दावा

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/k-13WvSk054″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>