मथुरा, 29 नवम्बर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में एक करोड़ रुपये की जायदाद के लिए पत्नी की हत्या करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी सेवानिवृत्त फौजी है।
उसने बताया कि सदर बाजार थाना क्षेत्र के औरंगाबाद इलाके की शक्तिधाम कॉलोनी निवासी मायावती 12 नवम्बर को कृषि उत्पादन मंडी से सब्जी लेने के लिए घर से निकली थी। लेकिन वह देर शाम तक घर नहीं पहुंची तो उसके पति चरण सिंह ने उसके गुमशुदा होने की रिपोर्ट लिखाई थी। बाद में पुलिस को उसका शव मिला था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने इस मामले के खुलासे के लिए पुलिस की पांच टीमों का गठन किया था। इन टीमों ने महिला की हत्या का खुलासा करते हुए हत्यारोपी पति को गिरफ्तार कर लिया।
एसपी (सिटी) उदयशंकर सिंह ने बताया कि आरोपी चरण सिंह ने अपनी पत्नी मायावती के नाम एक करोड़ रुपये के प्लॉट और मकान होने के चलते उसकी हत्या की है।
भाषा सं
देवेंद्र
देवेंद्र