बुलंदशहर में मिट्टी के नीचे दबने से एक महिला और दो बच्चियों की मौत

बुलंदशहर में मिट्टी के नीचे दबने से एक महिला और दो बच्चियों की मौत

  •  
  • Publish Date - December 26, 2020 / 03:49 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

बुलंदशहर, 26 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जनपद के थाना नरसेना क्षेत्र अंतर्गत गांव ढलना में शनिवार को मिट्टी का टीला ढहने से एक महिला और दो बच्चियों की मौत हो गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मिट्टी का टीला गिरने की सूचना मिलने पर एसडीएम, क्षेत्राधिकारी और कोतवाल ने मौके पर पहुंचकर जे.सी.बी. की मदद से तीनों को गंभीर अवस्था में बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहाँ डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान मीनाक्षी (25), कविता (8) और 12 वर्षीय दीपांशी के रूप में हुई है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब महिलाएं घर की लिपाई-पुताई के लिए मिट्टी खोद रही थीं।

भाषा सं नेत्रपाल

नेत्रपाल