पेड न्यूज मामला : मप्र के मंत्री नरोत्तम मिश्रा की याचिका पर आज सुनवाई

पेड न्यूज मामला : मप्र के मंत्री नरोत्तम मिश्रा की याचिका पर आज सुनवाई

  •  
  • Publish Date - July 16, 2017 / 06:48 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

 

नई दिल्ली। नरोत्तम मिश्रा पेड न्यूज मामले में दिल्ली हाईकोर्ट की डबल बेंच में आज सुनवाई होगी… दरअसल दिल्ली हाईकोर्ट ने मंत्री नरोत्तम मिश्रा की याचिका खारिज कर दी थी… जिसे नरोत्तम मिश्रा ने दिल्ली हाईकोर्ट की डबल बेंच में चुनौती दी है… इससे पहले शुक्रवार को नरोत्तम मिश्रा को बड़ा झटका देते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने याचिका खारिज कर दी थी… अयोग्यता के फैसले पर रोक लगाने की याचिका खारिज होने के साथ ही तय हो गया था… कि वो 17 जुलाई को होने वाली राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग में हिस्सा नहीं ले पाएंगे… लेकिन अब उन्हें एक मौका और मिल गया है… आज दिल्ली हाईकोर्ट की डबल बेंच सुनवाई के बाद अपना फैसला सुना सकती है।