पटोले ने केंद्र पर ईंधन के बढ़े दामों से जनता को लूटने का आरोप लगाया

पटोले ने केंद्र पर ईंधन के बढ़े दामों से जनता को लूटने का आरोप लगाया

  •  
  • Publish Date - February 25, 2021 / 11:37 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

मुंबई, 25 फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रमुख नाना पटोले ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कम कीमतों के बावजूद देश में ईंधन के दाम ज्यादा रखने वाली भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार लुटेरी व डकैत है।

संवाददाताओं से बात करते हुए पटोले ने आरोप लगाया कि घरेलू बाजार में ईंधन पर केंद्र द्वारा लगाए गए भारी करों के कारण देश के इतिहास में पहली बार इनके खुदरा मूल्य तीन अंकों में पहुंच गए हैं।

विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, “अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कम कीमतों के बावजूद देश में ईंधन के दाम ज्यादा रखने वाली नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार लुटेरी व डकैत है।”

उन्होंने कहा कि 2014 में सत्ता में आई भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार विभिन्न करों और उपकरों को बढ़ा रही है, जो आम आदमी की जेब से आता है।

पटोले ने कहा, “केंद्र सरकार ने राजमार्ग विकास पर 18 रुपये और किसानों के फायदे के लिये 4 रुपये समेत कई उपकर लगाए हैं। मनमोहन सिंह सरकार जब सत्ता में थी तो ये दोनों उपकर बेहद मामूली थे।”

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस सरकार ने पेट्रोल व डीजल पर विभिन्न कर बढ़ा दिये थे। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के पांच साल के कार्यकाल के दौरान 11 रुपये की बढ़ोतरी हुई।

कांग्रेस नेता ने कहा, “इसकी तुलना में महाविकास आघाड़ी सरकार ने करों में सिर्फ एक रुपये का इजाफा किया है।”

भाषा

प्रशांत दिलीप

दिलीप