महिलाओं को कोरोना का टीका के बदले लगा दिया रेबीज का टीका, मामले में फार्मासिस्ट बर्खास्त, एक अन्य निलंबित

महिलाओं को कोरोना का टीका के बदले लगा दिया रेबीज का टीका, मामले में फार्मासिस्ट बर्खास्त, एक अन्य निलंबित

  •  
  • Publish Date - April 15, 2021 / 07:46 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:46 PM IST

मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश), (भाषा) उत्तर प्रदेश के शामली जिले में तीन महिलाओं को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक के बदले रेबीज का टीका लगा देने के मामले में एक सरकारी स्वास्थ्य केंद्र के एक फार्मासिस्ट को बर्खास्त कर दिया गया जबकि अन्य को निलंबित कर दिया गया है।

Read More News: कोरोना का कहर, दो IAS अफसरों की मौत, बिहार विधानमंडल के 29 कर्मचारी संक्रमित

 

जिला अधिकारी जसजीत कौर द्वारा बुधवार को जारी आदेश के अनुसार, मामले में सरकारी स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी रामबीर सिंह का तबादला कर दिया गया है।

Read More News: लड़के को जबरन थूक चटवाया, वीडियो बनाकर किया वायरल, पुलिस ने 6 आरोपियों को दबोचा

उपमंडल अधिकारी उद्धव त्रिपाठी द्वारा पेश जांच रिपोर्ट के आधार पर इन अधिकारियों पर लापरवाही बरतने का आरोप है।

Read More News: जिंदा कोरोना मरीज को डेथ सर्टिफिकेट! पत्नी ने जिद कर मुंह देखने के लिए हटाया कपड़ा तो रह गई हैरान

पिछले सप्ताह सरोज (70), अनारकली (72) और सत्यवती (60) के परिवार ने बताया था कि ये तीनों महिलाएं काविड-19 का टीका लेने के लिए कांधला के अस्पताल गयी थीं। लेकिन टीकाकरण के बाद उन्हें रेबीज के टीका की पर्ची दी गयी।

Read More News: फुण्डहर, धरसीवां और तिल्दा में कोविड केयर सेंटर प्रारंभ , सभी दवाइयां निःशुल्क उपलब्ध, इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क

दोषी चिकित्सा कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग के बाद, मामले की जांच का आदेश दिया गया था।

Read More News:  कोरोना के कारण NEET की परीक्षा भी रद्द, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर दी ये जानकारी