Vishnu Deo Sai Oath Taking: 50 हजार की भीड़ के बीच विष्णुदेव साय लेंगे CM पद की शपथ, PM मोदी-अमित शाह समेत कई दिग्गज रहेंगे उपस्थिति

Vishnu Deo Sai Oath Taking: 50 हजार की भीड़ के बीच विष्णुदेव साय लेंगे CM पद की शपथ, PM मोदी-अमित शाह समेत कई दिग्गज रहेंगे उपस्थिति

  •  
  • Publish Date - December 12, 2023 / 05:29 PM IST,
    Updated On - December 12, 2023 / 05:29 PM IST

Vishnu Deo Sai Oath Taking

रायपुर: Vishnu Deo Sai Oath Taking प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गरिमामय उपस्थिति में छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उनके मंत्रिमंडल के सदस्य 13 दिसम्बर को दोपहर 2 बजे राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में शपथ ग्रहण करेंगे।

Read More: Raipur Traffic Police Route Map : राजधानी वासी सावधान! कल इन सड़कों पर बंद रहेगा आवागमन, शपथ ग्रहण से पहले रायपुर पुलिस ने जारी किया रुट मैप 

Vishnu Deo Sai Oath Taking कार्यक्रम में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा, केन्द्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया, छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नबीन सहित अनेक राज्यों के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे।

Read More: Rajasthan New CM: पहली बार चुने गए है विधायक.. प्रदेश महामंत्री की कमान संभाल रहे थे राजस्थान के नए CM भजन लाल शर्मा

शपथ ग्रहण की तैयारियां अंतिम चरण में

शपथ ग्रहण की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। शपथ ग्रहण समारोह के लिए तीन विशाल मंच बनाए जा रहे हैं, जिसमें बीच के मंच में शपथ ग्रहण होगा तथा एक ओर अतिविशिष्ट आमंत्रित व्यक्तियों तथा दूसरी ओर नवनिर्वाचित विधायकों के लिए मंच बनाया जा रहा है। इसके साथ ही कार्यक्रम स्थल में विशिष्ट अतिथियों, मीडिया प्रतिनिधियों और आमजनों के बैठने के लिए अलग-अलग सेक्टर बनाए जा रहे हैं। ज्यादा से ज्यादा लोग शपथग्रहण को देख सके इसके लिए एल.ई.डी. स्क्रीन भी लगायी जा रही है।

Read More: Two Deputy CM in Rajasthan: राजस्थान में सीएम बाद अब दो डिप्टी सीएम का ऐलान, दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा बने उममुख्मंत्री 

आयोजन स्थल में मंच निर्माण, बैठक व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, वाहनों की पार्किंग, विद्युत व्यवस्था, फायर ब्रिगेड ,चिकित्सा व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, शौचालय व्यवस्था आदि के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। मैदान में 50 हजार से अधिक लोगों की बैठक व्यवस्था की तैयारी चल रही हैं। सुरक्षा व्यवस्था हेतु लगभग 1000 पुलिस जवान तैनात किए गए हैं। रायपुर शहर के चौक-चौराहों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट आदि अन्य जगहों पर सघन चेकिंग अभियान जारी है

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp