प्रिंटिंग प्रेस में पुलिस का छापा, चार करोड़ के नकली नोट जब्त, कंप्यूटर-प्रिंटर के साथ युवक-युवती गिरफ्तार

प्रिंटिंग प्रेस में पुलिस का छापा, चार करोड़ के नकली नोट जब्त, कंप्यूटर-प्रिंटर के साथ युवक-युवती गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - December 2, 2018 / 10:10 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

रायपुर। राजधानी रायपुर में नकली नोट छापने के गिरोह का पर्दाफॉश कर पुलिस ने चार करोड़ रूपए के नकली नोट बरामद किए हैं। अमलीडी के एक प्रिंटिंग प्रेस में नकली नोट छापने का कारोबार किया जा रहा था। पुलिस ने छापा मारकर मौके से एक युवक और युवती को गिरफ्तार किया है।

पढ़ें-कांग्रेस कर रही बागियों और भीतरघातियों की सूची तैयार, बड़ी कार्रवाई…

प्रिंटिंग प्रेस से कई प्रिंटर समेत कंप्यूटर जब्त किए गए हैं। पुलिस को आशंका है कि नकली नोट की छपाई विधानसभा चुनाव के दौरान खपाने के लिए की गई होगी। बहरहाल पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। राजेंद्र नगर इलाके में की गई इस कार्रवाई में पुलिस अधिकारी मीडियो के सामने कुछ भी कहने से परहेज कर रहे हैं, कार्रवाई पूरी होने के बाद असल आंकड़े सामने आएंगे।