कांग्रेस कर रही बागियों और भीतरघातियों की सूची तैयार, बड़ी कार्रवाई की तैयारी | Prepare list of rebels and insiders doing Congress, preparing for bigger action

कांग्रेस कर रही बागियों और भीतरघातियों की सूची तैयार, बड़ी कार्रवाई की तैयारी

कांग्रेस कर रही बागियों और भीतरघातियों की सूची तैयार, बड़ी कार्रवाई की तैयारी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:00 PM IST, Published Date : December 1, 2018/11:00 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में चुनाव खत्म होने के बाद जहां सियासी पार्टियां 11 दिसंबर यानी काउंटिंग के दिन का इंतजार कर रही है। वहीं इसके कांग्रेस बागी नेताओं और पार्टी विरोधी काम करने वालों की सूची तैयार कर रही है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जिलाध्यक्षों से पार्टी विरोध गतिविधियों में शामिल रहने वाले नेताओं का खाका तैयार करने का आदेश दिया है।

पढ़ें- पांचवीं के छात्र से ऑनलाइन फॉर्म में पूछा गया क्या आप शादीशुदा हैं?

चुनाव के दौरान रायपुर समेत कई जिलों के नेताओं के खिलाफ कांग्रेस मुख्यालय को गंभीर शिकायतें मिली है। कई पार्षदों और युवा कांग्रेस नेताओं के खिलाफ बगावत और भीतरघात की जानकारी प्रत्याशियों ने कांग्रेस नेतृत्व को दी है। इस सूची को प्रदेश कांग्रेस प्रशासन विभाग अनुशासन समीति को भेजेगा। इस सूची के आधार पर मतगणना के बाद कांग्रेस की ओर से र्कारवाई हो सकती है। नेताओं की माने तो ऐसा बागियों और भीतरघातियों के खिलाफ पार्टी बड़ा एक्शन ले सकती है।