दक्षिण एशियाई अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में होगा प्रकाश झा की ‘मट्टू की साइकिल’ का प्रीमियर

दक्षिण एशियाई अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में होगा प्रकाश झा की ‘मट्टू की साइकिल’ का प्रीमियर

  •  
  • Publish Date - December 15, 2020 / 01:50 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

मुंबई, 15 दिसंबर (भाषा) प्रकाश झा अभिनीत ‘मट्टू की साइकिल’ का अमेरिका में 17वीं वार्षिक दक्षिण एशियाई अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (एसएआईएफएफ) के दौरान प्रीमियर होने जा रहा है।

न्यूयॉर्क में हर साल आयोजित किये जाने वाले इस महोत्सव के 2020 संस्करण का आयोजन अमेरिका में कोविड-19 मामलों की बढ़ती संख्या के कारण डिजिटल होने जा रहा है।

महोत्सव 16 से 20 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। इसकी मेजबानी एचबीओ कर रहा है।

एम गनी द्वारा निर्देशित ‘मट्टू की साइकिल’ 17 और 18 दिसंबर को एसएआईएफएफ की आधिकारिक वेबसाइट पर देखने के लिए उपलब्ध होगी।

फिल्म का विश्व प्रीमियर बुसान अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में हुआ था, जहां अक्टूबर में ‘ए विंडो ऑन एशियन सिनेमा’ सेक्शन में फिल्म को प्रदर्शित किया गया था।

इस फिल्म में एक गरीब परिवार की उम्मीद की कहानी को दिखाया गया है। फिल्म में झा एक दिहाड़ी मजदूर मट्टू के किरदार में हैं, जिसका परिवार उनके लिए एक साइकिल खरीदना चाहता है, ताकी उन्हें अपने काम पर हर दिन पैदल न जाना पड़े।

झा ने एक बयान में कहा, ‘मैं मट्टू की कहानी से काफी प्रभावित हूं। यह एक सरल कहानी है, जो हाशिये पर रहने वाले भारतीय समाज की जटिल परतों को खूबसूरती से उजागर करती है।’

इस फिल्म के साथ अपने निर्देशन करियर की शुरुआत करने वाले गनी ने कहा कि वह अपनी फिल्म को महोत्सव में दिखाने का अवसर देने के लिए एसएआईएफएफ के निर्णायक मंडल के आभारी हैं।

उन्होंने कहा, ‘इस फिल्म की यात्रा ने मुझे एहसास दिलाया है कि मैं इस कहानी को इतनी सरलता के साथ बता सकता हूं क्योंकि मैंने अपने आसपास इन कहानियों को जीया है। मैं खुद को मजदूर वर्ग का हिस्सा मानता हूं और सिनेमा के माध्यम से मैं उनकी कहानियों… उनके सपनों, दुखों और संघर्षों की कहानियों को बताने का अवसर ले रहा हूं।… मुझे सचमुच उम्मीद है कि हर कोई इस कहानी को देखने का आनंद लेगा।’’

‘मट्टू की साइकिल’ का निर्माण सुधीरभाई मिश्रा ने किया है।

भाषा कृष्ण उमा

उमा